“मेरा यार कन्हैया” स्लोगन की टी-शर्ट 150 रुपये में

नयी दिल्ली : कन्हैया वध करेगा कंश का और मेरा यार कन्हैया जैसे नारे अब लोगों की टी शर्ट पर भी दिखने लगे हैं. इस तरह के टीर्शट जेएनयू के छात्र 150 रुपये में बेच रहे हैं. यह कन्हैया के समर्थन में लोगों को अपनी तरफ करने का एक तरीका है जिससे जेएनयू के छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 4:04 PM
an image

नयी दिल्ली : कन्हैया वध करेगा कंश का और मेरा यार कन्हैया जैसे नारे अब लोगों की टी शर्ट पर भी दिखने लगे हैं. इस तरह के टीर्शट जेएनयू के छात्र 150 रुपये में बेच रहे हैं. यह कन्हैया के समर्थन में लोगों को अपनी तरफ करने का एक तरीका है जिससे जेएनयू के छात्रों को मदद भी मिल रही है. कन्हैया के समर्थन में सोशल मीडिया पर # रिलीज कन्हैया पहले से चल रहा है. कन्हैया के समर्थन में टीशर्ट बेच रहे छात्रों ने मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक विरोध मार्च निकाला.

कन्हैया की रिहाई के लिए छात्रों ने एक अभियान चला रखा है जिसके लिए नये-नये तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सोशल मीडिया के साथ-साथ मोबाइल फोन और व्हाट्सएप भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. छात्र ऐसे किसी भी माध्यम को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते जो उनके अभियान को और मजबूत कर सकता है. एक तरफ कन्हैया की रिहाई के समर्थन में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एबीवीपी कन्हैया पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है. देश के दूसरे हिस्सों में भी इस तरह का प्रदर्शन अब बढ़ रहा है.

दूसरी तरफ कन्हैया की ओर से आज सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी है. कन्हैया की याचिका पर कल सुनवाई की जाएगी.सुप्रीम कोर्टमें दी गयी कन्हैया की जमानत अर्जी में कहा गया है, ‘अखबारों की रिपाेर्ट के मुताबिक कन्हैया के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है, उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन हुआ है. कल पटियाला हाउस में कन्हैया की पेशी के दौरान उसके साथ हाथापाई और धक्कामुक्की हुई थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और यह सुनिश्चित करने को कहा था कि कन्हैया की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं. ‘
Exit mobile version