कोलकाता: महानगर के यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में जेएनयू के गिरफ्तार छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार के समर्थन में मंगलवार को नारे लगाये गये. इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने पश्‍चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगा है. यादवपुर विश्वविद्यालय की घटना पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रेजुजू ने कहा कि मामले को हम देख रहे हैं. हम इसकी जांच करायेंगे.

आपको बता दे कि कन्हैया की रिहाई की मांग पर यादवपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मं‍गलवार को रैली निकाली गयी जिसमें संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन और राष्ट्र विरोधी नारे भी लगाये गये. जेयू के विद्यार्थियों से पहले कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े दिग्गज नेता भी कन्हैया के समर्थन में आगे आये.

छात्रों ने अफजल बोले आजादी, गिलानी बोले आजादी व छीन के लेंगे आजादी जैसे नारे लगाये. कन्हैया को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि यादवपुर विश्‍वविद्यालय को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां माओवादियों के छिपे होने का कई बार आरोप लगा चुकी हैं.