तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2016 डीएमके-कांग्रेस मिल कर लड़ेंगे

चेन्नई : वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज यहां डीएमके प्रमुख करुणानिधि से मुलाकात के बाद तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके से गंठबंधन का एलान कर दिया. करुणानिधि ने कहा कि डीएमके कांग्रेस गंठबंधन राज्य विधानसभा चुनाव में विजयी होगा. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सार्वजनिक रूप से डीएमके प्रमुख ने कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 1:17 PM
an image

चेन्नई : वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज यहां डीएमके प्रमुख करुणानिधि से मुलाकात के बाद तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके से गंठबंधन का एलान कर दिया. करुणानिधि ने कहा कि डीएमके कांग्रेस गंठबंधन राज्य विधानसभा चुनाव में विजयी होगा. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सार्वजनिक रूप से डीएमके प्रमुख ने कांग्रेस के सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद दोनों में नये सिरे से गंठबंधन के कयास लगाये जा रहे थे.

ध्यान रहे कि कि केंद्र में यूपीए वन में डीएमके कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार के साझीदार थी. बाद में टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले के बाद दोनों दलों के संबंध बिगड़े आैर अंतत: गंठबंधन टूट गया.

करुणानिधि व आजाद की मुलाकात के दौरान आज तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष इवीकेएस एलंगोनन व डीएमके नेता व करुणानिधि के पुत्र पुत्री स्टालिन व कनिमोझी भी मौजूद थे.

डीएमके व कांग्रेस के गंठबंधन के बाद अन्नाद्रमुक के अगले कदम पर सबकी नजरें टिक गयी है. अन्नाद्रमुक प्रमुख व मुख्यमंत्री जयललिता के भाजपा व उसके शिखर नेता नरेंद्र मोदी से अच्छे रिश्ते तो हैं, लेकिन अबतक दोनों ने गंठबंधन का संकेत नहीं दिया है.

Exit mobile version