जम्मू कश्मीर : गतिरोध समाप्त करने के लिए पीडीपी प्रमुख से बात करेंगे राम माधव

नयी दिल्ली : मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन के बारे में बने गतिरोध को समाप्त करने के लिए नई पहल के तहत भाजपा महासचिव राम माधव अगले सप्ताह पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से बात कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सईद के निधन के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 1:15 PM
an image

नयी दिल्ली : मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन के बारे में बने गतिरोध को समाप्त करने के लिए नई पहल के तहत भाजपा महासचिव राम माधव अगले सप्ताह पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से बात कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सईद के निधन के बाद 40 दिनों के शोक की अवधि अगले सप्ताह समाप्त हो रही है और इसके बाद माधव उनसे (महबूबा मुफ्ती) मुलाकात कर सकते हैं.

माधव ने पीडीपी के साथ गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पीडीपी चाहता है कि केंद्र सरकार कश्मीर केंद्रित राजनीतिक एजेंडे पर कुछ छूट दे जिसमें सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम में छूट शामिल है जिसे पूर्व में भाजपा खारिज कर चुकी है. पीडीपी केंद्र से राज्य के लिए और वित्तीय सहायता पर जोर दे रही है. क्षेत्रीय पार्टी को आशंका है कि भाजपा के साथ उसके गठबंधन से उसके जन समर्थन पर कुछ प्रभाव पडा है और वह अपने खोये आधार को अपने कोर एजेंडे को आगे बढाकर हासिल कर सकती है.

सूत्रों ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री सईद का रुख जहां भाजपा के साथ गठजोड के प्रति उत्साहवर्द्धक रहा वहीं उनकी पुत्री का रुख अनिश्चित रहा है.

Exit mobile version