‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित किया जायेगा. आज संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई, जिसके बाद तारीखों की घोषणा की गयी. संसद के संयुक्त अधिवेशन को राष्ट्रपति 23 फरवरी को संबोधित करेंगे. रेल बजट 25 फरवरी को और आम बजट 29 फरवरी को संसद में पेश किया जायेगा.बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 25 अप्रैल से 13 मई तक आयोजित होगा. संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि बजट सत्र में जीएसटी, दिवालियापन और रीयल एस्टेट संबंधी विधेयकों के पारित होने की उम्मीदहै.
आज सरकार ने सभी दलों की राय लेकर बजट सत्र की तारीख तय की.गौरतलब है कि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, कैबिनेट कमेटी की बैठक से पहले सरकार और विधानसभा चुनाव वाले 5 राज्यों से जुड़ी पार्टियों के नेताओं की भी बैठक हुई.