भारत ने विकसित की जीका की पहली वैक्सीन
हैदराबाद : टीका और दवाइयां बनाने वाली हैदराबाद की एक कंपनी भारत बायोटेक ने आज दावा किया कि उसने खतरनाक जीका वायरस से मुकाबले में सक्षम टीका विकसित करने की दिशा में कामयाबी हासिल की है. जीका वायरस मच्छरों के कारण पैदा होता है और यह नवजात बच्चों को गंभीर रुप से प्रभावित करता है. […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2016_2largeimg203_Feb_2016_172439323.jpeg)
हैदराबाद : टीका और दवाइयां बनाने वाली हैदराबाद की एक कंपनी भारत बायोटेक ने आज दावा किया कि उसने खतरनाक जीका वायरस से मुकाबले में सक्षम टीका विकसित करने की दिशा में कामयाबी हासिल की है. जीका वायरस मच्छरों के कारण पैदा होता है और यह नवजात बच्चों को गंभीर रुप से प्रभावित करता है.
भारत बायोटेक के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने कहा कि इस कंपनी में दुनिया के सर्वाधिक प्रतिभाशाली लोग में से कुछ लोग काम करते हैं और कंपनी ने एक साल पहले जीका वायरस पर काम करना शुरु किया था.
उन्होंने कहा हम समझते हैं कि हमने जीका का टीका ‘‘जीकावैक” विकसित करने की दिशा में शुरुआती प्रगति की है और जीका टीके के भावी उपचार के लिए वैश्विक पेटेंट की खातिर आवेदन करने वालों में हम संभवत: सबसे पहले हैं.
उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जीका अब 23 देशों में मौजूद है और ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां जन्म की विकृतियों के 3,530 मामलों की खबर है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जीकावैक के आगमन के बारे में दुनिया को जल्दी ही जानकारी दी जाएगी.