बेंगलुरु : दिल्ली सरकार दो स्थानीय निकायों को 551 करोड़ रुपये का कर्जा देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह ऐलान करते हुए आरोप लगाया कि निगम कर्मचारियों की मौजूदा हड़ताल के जरिए राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र का शासन थोपने के लिए आधार तैयार किए जा रहे हैं.

बेंगलुरु में अपनी प्राकृतिक चिकित्सा कराने गए केजरीवाल ने कहा भाजपा के शासन वाले नगर निगमों में भारी घोटाले हुए हैं. उन्होंने इनकी सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उनकी सरकार को स्थानीय निकायों का कोई पैसा नहीं देना है.

केजरीवाल ने कहा कि 551 करोड़ रुपये के कर्ज के अलावा दिल्ली सरकार उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए 142 करोड़ रुपये भी जारी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है जैसे दिल्ली नगर निगमों में वित्तीय संकट के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.

हालांकि निगमों पर पिछले 10 साल से भाजपा काबिज है. नगर निगमों में भारी घोटाले हुए हैं. निगम कर्मचारियों की हडताल के जरिए ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई है जैसे दिल्ली में संकट है.” उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति है. किसी ने मुझे बताया कि ऐसी हालत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे दिल्ली में भी अरुणाचल प्रदेश की तरह राष्ट्रपति शासन लागू हो जाए.”

अगले वर्ष के निगम चुनाव जीतने का विश्वास व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगमों में हालत यह है कि उन्हें भंग करके ताजा चुनाव कराए जाने चाहिएं. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगमों के कर्मचारियों के 19 संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने नगर निकायों को भंग करके उन्हें दिल्ली सरकार के अधीन लाने का आह्वान किया है.

इस बीच नगर निकायों के सफाईकर्मियों की हडताल आज आठवें दिन में प्रवेश कर गई. इससे कूडा निपटान की प्रणाली चरमरा गई है. बाद में नगर निकायों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों और अस्पतालों के कर्मचारी भी हडताल में शामिल हो गए.

* जब तक केजरीवाल आरोप नहीं लगाते उन्‍हें शांती नहीं मिलती : भाजपा

इधर केजरीवाल के बयान पर भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा, जब तक अरविंद केजरीवाल आरोप नहीं लगाते तब तक उन्‍हें शांति नहीं मिलती है.

* आप और भाजपा वाले राजनीति का खेल बंद करे : कांग्रेस

एमसीडी हडताल पर कांग्रेस ने कहा भाजपा और आम आदमी पार्टी वाले राजनीति का खेल कर रहे हैं. कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने कहा आप और भाजपा वाले राजनीति करना बंद करें और दिल्‍ली में एमसीडी हड़ताल पर कोई ठोस कदम उठाये.

एमसीडी के सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण दिल्ली में हर जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. आज हड़ताल करने वाले कर्मचारियों ने एनएच 24 को जाम कर दिया. सफाईकर्मियों ने 27 जनवरी को हडताल शुरू की थी. इन की मांग है कि वेतन समय पर मिले और भत्तों का भुगतान किया जाये. कुछ दिनों पहले दिल्ली की सफाई के लिए केजरीवाल और उनके मंत्रियों के साथ विधायकों और वालेंटियरों ने कूड़ा उठाने के लिए हाथों में झाड़ू थाम लिया था. केजरीवाल के लोग सड़कों पर उतर कर सफाई करने जुट गये थे.

उधर एमसीडी हड़ताल के अलावा दिल्ली में इन दिनों डॉक्टरों और नर्सो की भी हड़ताल चल रही है. दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है, हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, ईस्ट,नॉर्थ एमसीडी और डॉक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.