समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी सुनवाई

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट आज समलैंगिकता पर दिये गये अपने पुराने फैसले पर सुनवाई के लिए राजी हो गयाऔर इसे सुनवाई के लिए संविधान पीठ को भेज दिया गया. अब, सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों की संविधान पीठ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 पर सुनवाई करेगी, इस धारा के तहत अप्राकृतिक यौन संबंधों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 3:38 PM
an image


नयी दिल्ली :
सुप्रीम कोर्ट आज समलैंगिकता पर दिये गये अपने पुराने फैसले पर सुनवाई के लिए राजी हो गयाऔर इसे सुनवाई के लिए संविधान पीठ को भेज दिया गया. अब, सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों की संविधान पीठ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 पर सुनवाई करेगी, इस धारा के तहत अप्राकृतिक यौन संबंधों के तहत अपराधा माना जाता है. याचिकाकर्ताओं ने इस धारा के अस्तित्व को चुनौती दी है. सुप्रीमकोर्ट यह विचार करेगा कि समलैंगिक रिश्तों परप्रतिबंधसहीहैया नहीं.


सुप्रीम कोर्ट में आज समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखने के संबंध मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाईकी.यह सुनवाई खुली अदालत में हुई. पीठ आज शीर्ष अदालत द्वारा 11 दिसंबर 2013 के फैसले के खिलाफ समलैंगिक अधिकारों के लिए प्रयत्नशील कार्यकर्ताओं व एनजीओ नाज फाउंडेशन की सुधारात्मक याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हुई थी.

समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी सुनवाई 3


क्या कहा गया था याचिका में?


याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा है कि समलैंगिकता मामले की सुनवाई 27 मार्च 2012 को पूरी हो गयी थी और लगभग 21 महीने बाद फैसला सुनाया गया था. इस दौरान कानून में संशोधन सहित दूसरे बदलाव हो चुके हैं. कोर्ट के निर्णय के बाद पिछले चार सालों में हजारों लोगों ने अपनी यौन पहचान सार्वजनिक की है. याचिककर्ता ने दलील दी है कि समलैंगिक यौन संबंध को अपराध की श्रेणी में रखने से इस समुदाय के लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन होता है.

समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी सुनवाई 4

कोर्ट ने कायम रखी थी आइपीसी की धारा 377


कोर्ट ने अपने पूर्व के फैसले में अप्राकृतिक यौन अपराधों से संबंधित आइपीसी की धारा 377 को कायम रखा था. अदालत ने जनवरी 2014 में इस निर्णय पर पुनर्विचार के लिए दायर की गयी याचिका भी खारिज कर दी थी. आज अदालत ने जिस याचिका पर सुनवाई की वह इस संबंध में अंतिम उपाय था.

Exit mobile version