पोखरण से फिर देश के तीन गद्दार गिरफ्तार
पोखरण : राजस्थान के पोखरणसे आइएसआइ के लिए जासूसी करने वाले देश के तीन गद्दारआज फिर गिरफ्तारकिये गये. ये तीनों पोस्टऑफिस में काम करते हैं, जिन पर आरोप है कि वे भारतीय सेना के मूवमेंट से संबंधित सूचनाएं महज ढाई हजार रुपये में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ को लीक किया करते थे. इनकी गिरफ्तारी […]
पोखरण : राजस्थान के पोखरणसे आइएसआइ के लिए जासूसी करने वाले देश के तीन गद्दारआज फिर गिरफ्तारकिये गये. ये तीनों पोस्टऑफिस में काम करते हैं, जिन पर आरोप है कि वे भारतीय सेना के मूवमेंट से संबंधित सूचनाएं महज ढाई हजार रुपये में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ को लीक किया करते थे. इनकी गिरफ्तारी आइबी की पहल पर हुई है.
सुरक्षा एजेंसियों इनसे पूछताछ कर रही है. यह कार्रवाई इंटेलिजेंस ब्यूरो की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान पुलिस ने की है. आइबी की सूचना पर पोस्टमास्टर किशन पाल, पोस्ट ऑफिस इंस्पेक्टर वासुदेव मेघवाल और कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, ये तीनों कर्मचारी भारतीय सेना से संबंधित पोस्ट से सूचनाएं देश के दुश्मनों को लीक करते थे. ध्यान रहे कि दिसंबरमें भी आइएसआइ के लिए जासूसी करने के आराेप में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. उस समय पटवारी गोरधन सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया था. वह गोपनीय सूचनाएं भेजता था. जबकि एक शख्स को पोखरण बीएसएफ रेंज के फोटो खींचने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.