उधमपुर आतंकी हमला : एनआईए के आरोपपत्र में लश्कर-ए-तैयबा के नौ सदस्यों का नाम

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पिछले साल हुए आतंकवादी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से आज दाखिल किए गए आरोपपत्र में लश्कर-ए-तैयबा के नौ सदस्यों का नाम शामिल है. लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पांच अगस्त को उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमला किया था. हमले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 9:45 PM
an image

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पिछले साल हुए आतंकवादी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से आज दाखिल किए गए आरोपपत्र में लश्कर-ए-तैयबा के नौ सदस्यों का नाम शामिल है.

लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पांच अगस्त को उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमला किया था. हमले में बीएसएफ के दो जवान मारे गए थे जबकि 13 अन्य घायल हो गए थे. मामले को बाद में जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया था.
एनआईए की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपपत्र में मोहम्मद नावेद उर्फ उस्मान, खुर्शीद अहमद भट उर्फ खुर्शीद आलम भट, शौकत अहमद भट, शाबजार अहमद भट, फयाज अहमद इट्टू उर्फ फयाज खार, खुर्शीद अहमद इट्टू, फयाज अहमद अश्वार उर्फ सेथा, आशिक हुसैन भट उर्फ उबैदा, और अबु नोमान के नाम हैं.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपियों में से अबु नोमान हमले के दौरान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में मारा गया था जबकि फयाज अहमद अश्वार और आशिक हुसैन भट फरार हैं. उसमें कहा गया है, ‘‘जांच में ना सिर्फ उधमपुर हमले के पीछे के साजिशों का पता चला है बल्कि लश्कर-ए-तैयबा की बड़ी साजिश का भी पता चला है, जिसके जरिए मोहम्मद नावीद उर्फ उस्मान और उसके सहयोगियों ने आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भारत में घुसपैठ की और आसरा लिया.’
Exit mobile version