नयी दिल्‍ली : आय से अधिक संपत्ति के मामले में सेना के दो मेजर जनरल के खिलाफ सीबीआई जांच करेगी. जांच का आदेश रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दिया है. यह पहला मौका है जब सेना के दो सीनियर आर्मी ऑफिसर्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार सीबीआई जांच करा रही है.

मेजर जनरल अशोक कुमार और एसएस लांबा के खिलाफ कई शिकायत मिलने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया. दोनों मेजर जनरल के खिलाफ प्रमोशन के लिए घूस लेने का आरोप है. रक्षा मंत्री ने सीबीआई को दोनों मेजर जनरल की चल-अचल संपत्ति की जांच का आदेश दिया है.

* दोनों पर घूस देना का भी लगा है आरोप

मेजर जनरल अशोक‍ कुमार और एसएस लांबा के खिलाफ आरोप है कि दोनों ने लेफ्टिनेंट जनरल रैंक पाने के लिए घूस दिया था. ज्ञात हो इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल भल्‍ला के खिलाफ रिश्वत लेकर प्रमोशन करने का आरोप लगा था.