नयी दिल्‍ली : वरिष्‍ठ भाजपा नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उन्‍होंने दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग से अनुमती मांगी है.

स्‍वामी का आरोप है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने कंपनी एसकेएन एसोसिएट्स को गैरकानूनी तरीके से लाभ पहुंचाया है. स्‍वामी ने एलजी से मिलकर दोनों के खिलाफ केस करने की इजाजत मांगी है. स्‍वामी के अनुसार केजरीवाल और सिसोदिया ने अपने 49 दिनों की सरकार में उक्‍त कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए उससे दो करोड़ का चंदा अपनी पार्टी के लिए लिया. जबकी कंपनी वैट की डिफॉल्‍टर है. स्‍वामी ने कहा, इस कंपनी का नाम उन डिफॉल्‍टर कंपनियों की लिस्‍ट में है जिसे 28 दिसंबर 2013 को केजरीवाल के शपथग्रहण से ठीक 10 पहले जारी किया गया था.

इतना ही नहीं स्‍वामी ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्‍होंने आम आदमी पार्टी को पाप वाली पार्टी बताया. स्‍वामी ने अपने ट्विटर पर लिखा, आम आदमी पार्टी एक पाप वाली पार्टी है और भारत के लोग जल्‍द ही उन्‍हें देंगे श्राप.