अरुणाचल में विद्रोहियों से बातचीत के दरवाजे खुले हैं : कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज कहा कि अरुणाचल प्रदेश में पार्टी के विद्रोहियों से बातचीत के लिए दरवाजे खुले हैं. साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि बीती रात राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत लाए गए इस पूर्वोत्तर राज्य में अब भी उसके पास बहुमत है. कांग्रेस महासचिव वी नारायण सामी और पार्टी प्रवक्ता राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 10:52 PM
an image

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज कहा कि अरुणाचल प्रदेश में पार्टी के विद्रोहियों से बातचीत के लिए दरवाजे खुले हैं. साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि बीती रात राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत लाए गए इस पूर्वोत्तर राज्य में अब भी उसके पास बहुमत है. कांग्रेस महासचिव वी नारायण सामी और पार्टी प्रवक्ता राज बब्बर हालांकि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राज्य को राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत लाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश को मंजूरी दिए जाने पर कोई भी टिप्पणी करने से बचते रहे.

नारायण सामी ने कांग्रेस के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि राष्ट्रपति ने जो भी फैसला किया वह रिकॉर्ड में है.” इस मुद्दे पर सवालों के जवाब में बब्बर ने भी ऐसी ही बातें कहीं.यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी बागी विधायकों से संपर्क करेगी, उन्होंने कहा ‘‘हमने दरवाजे बंद नहीं किए हैं.” कांग्रेस महासचिव ने हालांकि इन बातों को खारिज कर दिया कि क्या पार्टी राष्ट्रपति के समक्ष अपने विधायकों की परेड कराएगी। उन्होंने कहा कि एसआर बोम्मई मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले में यह स्पष्ट किया गया है कि राजभवन ऐसी जगह नहीं है जहां बहुमत साबित किया जाए.साथ ही दोनों नेताओं ने दावा किया कि पार्टी के पास विधानसभा में अब भी बहुमत है
Exit mobile version