दिग्गी ने मोदी विरोधी नारों पर ली चुटकी कहा, भाजपा के अंत की शुरुआत
नयी दिल्ली : लखनऊ में आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में लगे नारों को अब विपक्ष ने मुद्दा बना दिया है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करके मोदी विरोधी नारों पर चुटकी ली है. दिग्विजय ने लिखा, बड़ी शान से निकले थे जुमले अहमदाबाद से, बीजेपी के "अंत" का सफर […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2016_1largeimg222_Jan_2016_181620703.jpeg)
नयी दिल्ली : लखनऊ में आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में लगे नारों को अब विपक्ष ने मुद्दा बना दिया है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करके मोदी विरोधी नारों पर चुटकी ली है. दिग्विजय ने लिखा, बड़ी शान से निकले थे जुमले अहमदाबाद से, बीजेपी के "अंत" का सफर शुरू हुआ "Narendra Modi Murdabad" से .
नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद टि्वटर पर भी ट्रेंड करने लगा और सोशल मीडिया पर लोगों न इस पर अपनी राय देनी शुरू कर दी. इस हैस टैग के साथ लोगों ने प्रधानमंत्री की नीतियों पर सवाल खड़े किये. वहीं प्रधानमंत्री के समर्थन में भी लोगों ने ट्वीट किया और पूछा कि क्या मुर्दाबाद के नारे लगाने के बाद भी आपको जेल भेजा जा रहा है? .
बड़ी शान से निकले थे जुमले अहमदाबाद से ।
बीजेपी के "अंत" का सफर शुरू हुआ
"Narendra Modi Murdabad" से ।-जनता जनार्दन
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 22, 2016
छात्रों के विरोध ने ट्विटर पर एक नयी जंग छेड़ दी है. कांग्रेस इस विरोधप्रदर्शन को लेकर सरकार के रवैये पर घेरने की कोशिश कर रही है . कांग्रस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी छात्रों के विरोध को मुद्दा बनाने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री को छात्रों के विरोध की तरफ ध्यान देना चाहिए. चुप्पी तोड़नी चाहिए. दोषियों को सजा देना चाहिए. प्रधानमंत्री के भाषण ने भी छात्रों को निराश किया है. छात्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.