कर्नाटक से छह IS समर्थक गिरफ्तार

बेंगलुरु : कर्नाटकपुलिसने आज एनआइए की मदद से अाइएसआइएस के छह संदिग्धों को हिरासतमें लिया किया है. जानकारी के मुताबिक सभी संदिग्धों को अलग-अलग शहरों से हिरासत में लियागया हैं. जानकारीके मुताबिकआज सुबह तुमकुर से सैयद हुसैन और मैंगलूर में मोहम्मद नजमुल हुदा को गिरफ्तार किया गया. दोनों को आइएसआइएस से संबंध रखने के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 11:07 AM

बेंगलुरु : कर्नाटकपुलिसने आज एनआइए की मदद से अाइएसआइएस के छह संदिग्धों को हिरासतमें लिया किया है. जानकारी के मुताबिक सभी संदिग्धों को अलग-अलग शहरों से हिरासत में लियागया हैं.

जानकारीके मुताबिकआज सुबह तुमकुर से सैयद हुसैन और मैंगलूर में मोहम्मद नजमुल हुदा को गिरफ्तार किया गया. दोनों को आइएसआइएस से संबंध रखने के मामले में संदिग्ध माना जा रहा था. एनआइए के साथ साझा अभियान में इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के अलावे कर्नाटक पुलिस ने राज्य के अलग-अलग स्थानों से आइएसआइएस के साथ संबंध रखने के संदेह में चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार कियेगये सैयद हुसैन और मोहम्मद हुदा पर आइएसआइएस रंगरूट होने का शक है.पूछताछके दौरान पता चला कि नजमुल हुदा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नजमुल जुनूद-अल-खलीफा-ए-हिंद नामक एक संगठन के संपर्क में था. जिसका ताल्लुक आइएसआइएस से बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version