पठानकोट : बीएसएफ ने एक संदिग्ध घुसपैठिए को मार गिराया, दो भागे पाक की ओर

नयी दिल्ली : पठानकोट में पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बीती रात मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन संदिग्ध घुसपैठी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिनमें से एक को सीमा सुरक्षा बल ने ढेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 10:50 AM
an image

नयी दिल्ली : पठानकोट में पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बीती रात मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन संदिग्ध घुसपैठी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिनमें से एक को सीमा सुरक्षा बल ने ढेर कर दिया जबकि दो भागने में कामयाब रहे.

सीमा सुरक्षा बल को जब घुसपैठ की सूचना मिली तो इन्हें रोकने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी. बताया जा रहा है बचे दो संदिग्ध पाकिस्तानी सीमा में घुसने में कामयाब रहे. आपको बता दें कि पठानकोट हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ की किसी कोशिश को रोकने के लिए बीएसएफ काफी सतर्क है.

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पठानकोट हमले और उससे पहले गुरदासपुर हमले में भी आतंकियों ने इसी रास्ते का इस्तेमाल किया होगा. सुरक्षा ऐजेंसियों की माने तो गुरदासपुर से सटकर बहने वाली रावी नदी का फायदा आतंकी उठाते हैं और भारत में प्रवेश कर जाते हैं.

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के मद्दे नजर आइबी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

Exit mobile version