अरविंद केजरीवाल की हत्या की हो रही है साजिश : सिसोदिया
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर महिला द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान स्याही से हमला किये जाने के बाद अब राजनीति तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर हमले के पीछे साजिश रचने का आरोप लगा रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल पर हमले के […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2016_1largeimg217_Jan_2016_183224557.jpeg)
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर महिला द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान स्याही से हमला किये जाने के बाद अब राजनीति तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर हमले के पीछे साजिश रचने का आरोप लगा रही है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल पर हमले के पीछे भाजपा का साजिश बताया. उन्होंने कहा भाजपा हमारे लोगों पर हमला करा रही है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा में भारी चूक का आरोप लगाते हुए सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर साजिया में शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कार्यक्रम के दौरान किसी की जांच नहीं की गयी. जिस महिला ने केजरीवाल पर हमला किया वो हमले के बाद खुलेआम मीडिया वालों से बात कर रही थी. कार्यक्रम में पुलिस मुकदर्शन बनी हुई थी और तमाशा देख रही थी.
सिसोदिया ने कहा दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को जिस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है उससे भाजपा डरी हुई है और इस लिए हमारे उपर इस तरह के हमले कराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा, भाजपा वाले कहीं न कहीं इस तरह के मौके का फायदा उठाकर अरविंद केजरीवाल या दिल्ली की पूरी कैबिनेट पर हमला करवाना चाहती है. ये लोग हत्या भी करा सकते हैं.
सिसोदिया ने कहा दिल्ली पुलिस भाजपा के पास है और इस हमले की जांच केंद्र सरकार को कराना चाहिए. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा केजरीवाल की हत्या भी करा सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर उठाये गये सवाल पर कहा, हमारी सुरक्षा तो भगवान भरोसे है.
इधर भाजपा ने इस हमले के पीछे खुद आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सोची-समझी साजिश बताया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा यह पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रायोजित था. केजरीवाल इस तरह की राजनीति करने में माहिर हैं. पहले इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं और बाद में जनता की सहानुभूति बंटोरते हैं.