नयी दिल्ली : कॉमेडियन किकू शारदा को गुरमित राम रहीम की नकल के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके के आधार पर जमानत मिल गयी . इस मामले पर तत्परता दिखाते हुए जितनी जल्दी उनकी गिरफ्तारी हुई औऱ 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में भेजने का फैसला लिया गया उतनी ही जल्दी उन्हें जमानत भी मिल गयी. इस पूरे मामले पर गुरमित राम रहीम ने भी ट्वीट करके टिप्पणी की. उन्होंने ट्वीट किया है मैं ऑनलाइन गुरूकुल की शुटिंग में व्यस्त था. इसलिए मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं थी अभी अभी पता चला कि भक्त किकू की हरकत से नाराज है. अगर उन्होंने माफी मांग ली है तो मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है.
https://twitter.com/Gurmeetramrahim/status/687269120413274112
किकू को कुछ शर्तो के साथ जमानत दी गयी है अब संभव है कि बाबा राम रहीम की प्रतिक्रिया के बाद इस मामले को वापल ले लिया जाए. डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों का कहना है कि शो ‘जश्न-ए-आजादी’ के एक कॉमेडी एक्ट में किकू ने प्रमुख राम रहीम की फिल्म ‘एमएसजी 2’ का मजाक उड़ाया है. यह शो 27 दिसंबर को प्रसारित किया गया था. समर्थकों को कहना है कि जिस तरह से कार्यक्रम में बाबा का मजाक उड़ाया गया इससे उनकी भावनाएं आह्त हुई है.
दूसरी तरफ किकू के समर्थन में सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्वीट किया बॉलीवुड के कई सितारों ने इसे गलत बताया वहीं कपिल शर्मा ने भी बाबा राम रहीम से अपील करते हुए ट्वीट किया कि आपको इस मामले में मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए. उन्होंने किकू की तारीफ करते हुए लिखा कि वह एक कलाकार है और लोगों में खुशियां बांटने की कोशिश करते हैं. वहीं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी कहा कि किकू की गिरफ्तारी सरासर गलत है. मैंने भी कई अभिनेताओं , नेताओं की नकल उतारी है. सभी बड़े लोग इसका आनंद लेते हैं.