‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली/चेन्नई :तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अध्यादेश जारी करने का आग्रह कियाहै.उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.ताकि जल्लीकट्टू का आयोजन किया जा सके.उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र ने इसके आयोजन की अनुमति को लेकर अधिसूचना जारी की थी, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी.एमडीएमके नेता वाइको ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जलीकट्टू के आयोजन को लेकर केंद्र सरकार जो दृष्टिकोण रखती है मैं उसकी निंदा करता हूं.
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में पोंगल के दौरान सांडों को काबू में करने वाले खेल जल्लीकट्टू पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. यह रोक केवल तामिलनाडु में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होगी. तामिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही चार साल पुरानी रोक को एक अधिसूचना जारी कर हटा दिया है. इस मुद्दे पर तत्काल सुनवाई का आग्रह करने वाली याचिकाओं का उल्लेख चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष किया गया था. पीठ इस पर मंगलवार को सुनवाई करने पर सहमत हो गयी थी.
केंद्र सरकार ने 8 जनवरी को रोक हटा लिया था और कुछ खास प्रतिबंध लगाये थे लेकिन इस पर एनीमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा) इंडिया और एक बेंगलुरु स्थित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने सरकार के रोक हटाने वाले फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह रोक लगायी.
Madurai (TN): Local villagers protest against the ban on #Jallikattu, observe shutdown pic.twitter.com/NRay9zH66q
— ANI (@ANI) January 12, 2016
Madurai (TN): Local villagers protest against the ban on #Jallikattu, observe shutdown pic.twitter.com/NRay9zH66q
— ANI (@ANI) January 12, 2016
वीडियो हुआ था वायरल
एक समय तमिलनाडू में आयोजित होनेवाले जल्लीकट्टू को लेकर एक दर्दनाक वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे प्रतियोगिता से पहले सांडों के साथ अत्याचार किया जाता है. उन्हें शराब पिलाई जाती है और डंडे से मारा जाता है. उसके बाद खुले मैदान में उन्हें दौड़ाकर काबू में करने का प्रयास किया जाता है. जल्लीकट्टू तमिलनाडु में पोंगल के त्यौहार के हिस्से के तौर पर मट्टू पोंगल के दिन आयोजित किया जाता है. पोंगल दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्योहार है.