नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में मालदा के कालियाचक इलाके में बीते दिनों हुई हिंसा पर मंगलवार को भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जदयू सांसद गुलाम रसूल पर जमकर निशाना साधा.नकवीनेरसूलपर हमला बोलते हुए कहा कि एक अखिल भारतीय सांप्रदायिक गठजोड़ है जो धर्मनिरपेक्षता का चोला पहन कर और सांप्रदायिकता का झोला लेकर घूम रहा है. इससे पहले गुलाम रसूल ने कहा था कि इस मामले में मुझपर आरोप लगानेवालेलोगों को तथ्यों के साथ सामने आना चाहिए.

गौर हो कि भाजपा और माकपा के तथ्यान्वेषी दलों को अधिकारियों नेसोमवार को पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के हिंसा प्रभावित कालियाचक का दौरा करने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद विवाद शुरू हो गया और राज्य की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर विधानसभा चुनावों से पहले हालात को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव, रामविलास वेदांती और राज्य से संसद सदस्य एसएस अहलूवालिया की तथ्यान्वेषी टीम कोकल सुबह छह बजे गौर एक्सप्रेस से मालदा टाउन स्टेशन पर उतरते ही जिला अधिकारियों ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए वापस लौटा दिया. इस पर भाजपा ने तीखा हमला बोला और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘‘वोट बैंक’ की राजनीति करने का आरोप लगाया तथा कहा कि पार्टी मामले को राष्ट्रपति तक ले जाएगी.

कुछ घंटे बाद माकपा सांसद और पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में जा रहे पार्टी के एक दल को भी कालियाचक जाने से रोक दिया गया. भाजपा के भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि उन्हें हावडा शताब्दी एक्सप्रेस से लौटने को विवश कर दिया गया.