पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को जयंती पर किया याद

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती के अवसर श्रद्धांजलि अर्पित की है. अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती के अवसर पर नमन करता हूं. स्वामी विवेकानंद को उनकी जन्म जयंती पर शत शत नमन.’ इससे पहले मोदी ने पिछले मन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 2:21 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती के अवसर श्रद्धांजलि अर्पित की है. अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती के अवसर पर नमन करता हूं. स्वामी विवेकानंद को उनकी जन्म जयंती पर शत शत नमन.’

इससे पहले मोदी ने पिछले मन की बात कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा था कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है. मेरे जैसे इस देश के कोटि-कोटि लोग हैं जिनको स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा मिलती रही है. साल 1995 से ही 12 को जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती को एक राष्ट्रीय युवा महोत्सव के रुप में मनाया जाता है.

इस वर्ष यह 12 जनवरी से 16 जनवरी तक छत्तीसगढ के रायपुर मे होने वाला है जिसका विषय ‘कौशल विकास एवं सौहार्द पर भारतीय युवा’ है. प्रधानमंत्री ने इस बारे में लोगों, खासकर युवाओं से नरेन्द्र मोदी एप्प पर अपने विचार भेजने का आग्रह किया था.

Exit mobile version