नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता नितिन गड़करी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नितिन गड़करी ने अपने पद कादुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों को 10050 करोड़ का ठेका दिया है. दिग्विजय सिंह के इस आरोप का नितिन गड़करी ने खंडन किया है. नितिन गड़करी ने जवाब में कहा है कि मेरा बेटा उस कंपनी का निदेशक नहीं है. मेरे पास उस कंपनी के शेयर भी नहीं है. गड़करी ने कहा कि मेरे विभाग द्वारा किसी भी तरह के नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है.

वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जोजिला के पास टनल बनाने का प्रोजेक्ट आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड को दिया गया है जो गड़करी के रिश्तेदारों की कंपनी है.