प्रधानमंत्री कल पठानकोट एयरबेस का दौरा करेंगे !

नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पठानकोट का दौरा कर सकते हैं.प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल 11 बजे पीएम मोदी पठानकोट जायेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों पठानकोट एयरबेस में छह आतंकवादी घुस गये थे. इस घटना में छह आतंकवादी मारे गए जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल समेत सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए. लम्बे समय तक चले ऑपरेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 10:34 PM
an image

नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पठानकोट का दौरा कर सकते हैं.प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल 11 बजे पीएम मोदी पठानकोट जायेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों पठानकोट एयरबेस में छह आतंकवादी घुस गये थे. इस घटना में छह आतंकवादी मारे गए जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल समेत सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए. लम्बे समय तक चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी छह आतंकियों को मार गिराया था. हमलावर आतंकी पाकिस्तान से आये थे.

इस बीच इस घटना के बाद जनवरी में होने वाली भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की वार्ता पर खतरा मंडराने लगा है. भारत ने पाकिस्तान को कई सबूत दिये है. पाकिस्तान से हमले में संलिप्त संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज पठानकोट हमले को लेकर अपने अधिकारियों के साथ बैठक की है. भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है. हमने पाकिस्तान को कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त सबूत दिये है.

Exit mobile version