जयललिता की किस्मत पर SC में दो फरवरी से होगी सुनवाई

नयी दिल्ली : आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता तथा अन्य को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट दो फरवरी से अंतिम सुनवाई शुरु करेगा. सुनवाई के बाद अगर सुप्रीम कोर्ट ने जयललिता के खिलाफ फैसला दिया तो शायदवह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 3:18 PM
an image

नयी दिल्ली : आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता तथा अन्य को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट दो फरवरी से अंतिम सुनवाई शुरु करेगा. सुनवाई के बाद अगर सुप्रीम कोर्ट ने जयललिता के खिलाफ फैसला दिया तो शायदवह इस वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव मेंशिरकत नहीं कर पाएंगी.

इस मामले में कर्नाटक हाइकोर्ट ने जयललिता को बरी कर दिया था. इस फैसले को द्रमुक एवं कर्नाटक सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दी है. मालूमहो कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अखिल भारतीय अण्‍णा द्रमुक कीप्रमुख जयललिता को इस मामले में निचली अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद पिछले वर्ष सितंबर में मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था.बादमें कर्नाटक हाइकोर्ट में उनकी अपील मंजूर होने और सजा खारिज होने के बाद मई, 2015 में वह फिर से मुख्यमंत्री बनीं. तमिलनाडु में अगले कुछ महीने में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अगर सुप्रीमकोर्ट उनके खिलाफ फैसला देता है तोउन्हें बड़ा झटका लग सकता है.

Exit mobile version