NDA की सरकार में होते हैं आतंकी हमले :कांग्रेस

नयी दिल्ली : पठानकोट हमले को लेकर कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा प्रहार किया है. कांग्रेस की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें मोदी को उनके पुराने दिनों की याद दिलायी और अच्छे दिन पर तंज कसा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 1:08 PM
an image

नयी दिल्ली : पठानकोट हमले को लेकर कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा प्रहार किया है. कांग्रेस की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें मोदी को उनके पुराने दिनों की याद दिलायी और अच्छे दिन पर तंज कसा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. मुंबई हमले के बाद उनकी ओर से तात्कालिक सरकार की आलोचना की गयी थी और कहा गया था कि हमले के बाद मनमोहन सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए. अब पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद पीएम मोदी कुछ कड़े कदम क्यों नहीं उठा रहे ? शिंदे ने कहा कि हमने जब हिंदू टेरर की बात की तो उन्होंने सदन में इस बात को उठाया. हम आज भी कहते हैं कि आतंक की कोई जात नहीं होती है. उन्होंने कहा कि हम पठानकोट हमले की निंदा करते हैं. हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती बढ़े लेकिन भारत पर हमला बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है.

एनडीए की सरकार में होते हैं ज्यादा आतंकी हमले

शिंदे ने कहा जब-जब भाजपा सरकार सत्ता में आयी है देश में आतंकवादी घटना में वृद्धि हुई है. उन्‍होंने पुराने हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि 1999 में आईसी184 का अपहरण हुआ था उसके बाद विदेश मंत्री आतंकियों को कांधार ले जाकर आजाद कर आए थे जिससे उनके हौसले और बुलंद हो गए. आतंकी अब समझने लगे हैं कि भारत कमजोर देश हैं और यहां आतंकी घटना को अंजाम आसानी से दिया जा सकता है. भाजपा सरकार के वक्त संसद पर हमला, जम्मू-कश्‍मीर के विधानसभापरहमला जैसी आतंकी घटनानायें हुई. भाजपा सरकार के शासनकाल में आतंकियों का मनोबल बढ़ जाला है. यदि प्रधानमंत्री को हमले के बाद जरा भी खेद हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

मोदी बतायें शरीफ से क्या बात हुई

शिंदे ने कहा कि मोदी देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. मोदी बतायें कि वे बिना बताए पाकिस्तान क्यों गए थे और वहां उन्होंने अपने समकक्ष नवाज शरीफ से क्या बात की. शिंदे ने मोदी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था कि यूपीए के मंत्री पाकिस्‍तान को बिरयानी परोस रहे हैं, अब क्‍या हो रहा है? पीएम बिना बताए पाकिस्‍तान क्‍यों गए? उनकी नवाज शरीफ से क्‍या बात हुई? उन्‍होंने आगे कहा कि इस सरकार ने देश को आतंकवादियों के हाथों दे दिया है.

Exit mobile version