पुलिस का कारनामा, प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल
चंडीगढ़: पंजाबकेसंगरुर में हिरासत में लिएगये दो नौजवानों के साथ पुलिसकर्मियों ने जो किया उसे जानकर अापभीहैरानहो जायेंगे.पुलिसकेजवानोंने पहले इन दोनोंनौजवानों को पकड़करथाने ले आई.इसकेबादतीन पुलिसकर्मियों नेइनदोनों नौजवानों के प्राइवेट पार्टमेंपेट्रोल भरकर उन्हें जमकर पीटा. हालांकि बाद में सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी तीनों पुलिसकर्मियोंकोबर्खास्त कर दिया है. अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2016_1largeimg202_Jan_2016_184756173.jpeg)
चंडीगढ़: पंजाबकेसंगरुर में हिरासत में लिएगये दो नौजवानों के साथ पुलिसकर्मियों ने जो किया उसे जानकर अापभीहैरानहो जायेंगे.पुलिसकेजवानोंने पहले इन दोनोंनौजवानों को पकड़करथाने ले आई.इसकेबादतीन पुलिसकर्मियों नेइनदोनों नौजवानों के प्राइवेट पार्टमेंपेट्रोल भरकर उन्हें जमकर पीटा. हालांकि बाद में सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी तीनों पुलिसकर्मियोंकोबर्खास्त कर दिया है.
अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक संगरूर जिले में पुलिस की हिरासत में उत्पीड़न का शिकार एकनौजवानको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को बाहरकियागया है.सख्तकार्रवाई करते हुए तीनों को संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने गुरुवार शाम दो नौजवानों को थाने लाई थी. पीड़ित का कहना है कि उसे शराब तस्करी के झूठे आरोप में हिरासत में लिया गया था.