‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नलबाडी (असम) : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज तरण गोगोई सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने आरोप लगाया कि असम में उनके कार्यकाल के दौरान महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं.
असम के नलबाडी जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में :असम में: महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के 75 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. महिलाओं के खिलाफ हमले भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के तहत बढे हैं.’ ईरानी ने कहा, ‘‘तरुण गोगोई ने असम में महिलाओं का दर्जा गिराया है. सिर्फ गुंडागर्दी है और कोई विकास नहीं हुआ है.’ ईरानी के खिलाफ कल कांग्रेस विधायक नीलोमणि सेनडेका ने अपमानजनक टिप्पणी की थी.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूछती हूं कि कनकलता बरुआ, मुकुंता काकोटी और असम के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने क्या इसके लिए कुर्बानी दी थी.’ उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मुकाबला करेगी और ‘‘इस बात को सुनिश्चित करेगी कि राज्य में कमल (भाजपा का चिन्ह) खिले.’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बदलाव लाने के लिए आने वाले चुनाव में ‘घमंडी’ कांग्रेस से लडने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ‘‘आप सब असम को कांग्रेस मुक्त करने और इसे विकास की राह पर ले जाने का संकल्प लें .’
सेनडेका ने नलबाडी में कल एक जनसभा में ईरानी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसको लेकर गुवाहाटी में आज कांग्रेस मुख्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने सेनडेका को उन्हें सौंपने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने यह भी मांग की कि सेनडेका को कांग्रेस से निष्कासित किया जाए. हंगामेदार माहौल को देखते हुए पुलिस आंसू गैस के गोले छोडने को बाध्य हुई.
अपना हमला जारी रखते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अपने लंबे कार्यकाल के दौरान सात पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानी को रेल के जरिए नहीं जोड सकी. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार के तहत इसे संभव बनाया जाएगा, जो क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है.’ मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे.