गुड़गाव : आज सुबह लगभग 9.45 बजे हरियाणा के गुड़गांव स्थित डीएसडी कॉलज के सामने से किडनैप की गयी लड़की को छुड़ा लिया गया है. इस बात की जानकारी गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर ने दी. इधर अपहरण में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

गौरतलब है कि आज सुबह लड़की का अपहरण कर लिया गया था. लड़की को उसके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है. अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है कि उसका अपहरण करने वाले कौन लोग थे और उसे लेकर कहां गये थे.

अपहरण की पूरी घटना सुरक्षा कारणों से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी.सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से यह पता चला था कि आज सुबह लगभग 9.45 बजे लड़की को गुड़गांव के डीएसडी कॉलज के सामने से घसीटकर कार में बैठाया गया.

फुटेज में यह दिखा है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में गाड़ी रूकी थी और कार के दरवाजे खुले थे. फुटेज में लड़की बचाव के लिए संघर्ष करती दिखी है.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अपहरण के लिए सफेद मारुति कार का इस्तेमाल किया गया था. गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था.

अपहरणकर्ता लड़की को उठाकर गाड़ी में ले गये. लड़की मदद के लिए चिल्ला रही थी. कार में दो लोग थे, लड़की ने पीले रंग की सलवार कमीज और लाल रंग का दुपट्टा लिया हुआ था.प्रत्यक्षदर्शी राहुल यादव ने उक्त बातें न्यूज एजेंसी एएनआई को बतायी.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी थी और लड़की को छुड़ाने की मुहिम में जुट गयी थी.