डीडीसीए विवाद पर केजरीवाल ने मोदी, जेटली व जंग पर साधा निशाना

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डीडीसीए के मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधा है. उन्होंने यह टिप्पणी नजीब जंग द्वारा जांच आयोग को अवैध बताये जाने पर की है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 1:31 PM
an image

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डीडीसीए के मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधा है. उन्होंने यह टिप्पणी नजीब जंग द्वारा जांच आयोग को अवैध बताये जाने पर की है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ चैनल कह रहे हैं कि केजरीवाल का आयोग अवैध, तो क्या मोदी जी का सीबीआइ रेड वैध है.

केजरीवाल ने टि्वटर पर लिखा है कि हमें आपकी रेड से डर नहीं लगता है, तो फिर आपको जांच आयोग से क्यों डर लगता है मोदी जी, जेटली जी. उन्होंने लिखा है कि जनता जानना चाहती है कि आप डीडीसीए में क्या छिपा रहे हैं. हमने आपकी रेड में सहयोग किया, आप भी जांच आयोग में सहयोग करें.

केजरीवाल ने कहा है कि पूरी दाल ही काली है और सीबीआइ व इडी से वे नहीं डरते. केजरीवाल ने यह भी कहा है कि अगर उपराज्यपाल सूत्रों के हवाले से खबरें प्लांट करवा रहे हैं तो यह गंभीर बात है. उन्होंने कहा है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली उपराज्यपाल के जरिये आयोग को खत्म कराने की काेशिश कर रहे हैं, जो भ्रष्टाचार बचाने की कोशिश है. केजरीवाल ने भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के नेताओं की बैठक को अच्छी पहल बताया.

Exit mobile version