दिल्ली के सरोजनी नगर में रेल ट्रैक पर मिले तीन शव
नयी दिल्ली : दिल्ली के सरोजनीनगर रेलवे स्टेशन के निकट रेल ट्रैक पर एक महिला सहित तीन लोगों के शव मिल हैं. दो शव पुरुष के हैं. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में पुलिस काे आज सुबह सुबह सूचना मिली थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये लोग फरीदाबाद जाने […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के सरोजनीनगर रेलवे स्टेशन के निकट रेल ट्रैक पर एक महिला सहित तीन लोगों के शव मिल हैं. दो शव पुरुष के हैं. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में पुलिस काे आज सुबह सुबह सूचना मिली थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये लोग फरीदाबाद जाने के लिए फिरंगी गांव से निकले थे, जिसके बाद इनके शव पाये गये. इनके साथ एक गंभीर रूप से घायल शख्स भी मिला, जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है.
पुलिस इस मामले की भी पड़ताल कर रही है कि क्या यह मामला किसी विवाद के बाद सामूहिक खुदकुशी की तो नहीं है. इस संबंध में विस्तृत विवरण की फिलहाल प्रतीक्षा है.