नयी दिल्‍ली : भाजपा के बागी सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद अपने निलंबन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. उनसे डीडीसीए मामले पर हस्‍तक्षेप करने की मांग की है. इधर खबर है कि कीर्ति आजाद प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगने वाले हैं. कीर्ति ने कहा, मैं शुक्रवार को प्रधानमंत्री ऑफिस फोन करूंगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगूंगा.

आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह पार्टी से उन्हें निलंबित किए जाने के मामले में दखल दें. आजाद ने यह भी कहा कि वह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में हुई कथित अनियमितता के मामले की जांच अदालत की निगरानी में कराने की मांग करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह डीडीसीए मुद्दे पर जल्द ही व्यक्तिगत तौर पर एक जनहित याचिका दायर करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि इससे लोग ‘‘मुश्किल में पड़ जाएंगे.’

बागी तेवर अपना चुके आजाद ने अपने निलंबन के एक दिन बाद फिर कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के ‘‘स्पष्ट कारण’ बताए. आजाद ने यहां कहा, ‘‘भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमेशा भ्रष्टाचार को उखाड फेंकने की बातें करते हैं. हम महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने की बात भी करते हैं. लिहाजा, मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी इस मुद्दे में दखल दें, इसकी गहराई में जाएं और मुझे बताएं कि मैंने क्या गलत किया है, क्योंकि मुझे स्पष्ट जवाब की जरुरत है.’