आईएसआईएस में शामिल हुए मुंबई के तीन युवक !

मुंबई : कुछ समय से लापता तीन युवकों के आतंकवादी संगठन (आईएस) में शामिल होने का संदेह है. यह जानकारी आज पुलिस ने दी. तीनों युवकों की पहचान अयाज सुल्तान (23), मोहसिन शेख (26) और वाजिद शेख (25) के तौर पर हुई है और तीनों मुंबई के मलवानी इलाके के रहने वाले हैं. मलवानी थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 5:37 PM

मुंबई : कुछ समय से लापता तीन युवकों के आतंकवादी संगठन (आईएस) में शामिल होने का संदेह है. यह जानकारी आज पुलिस ने दी.

तीनों युवकों की पहचान अयाज सुल्तान (23), मोहसिन शेख (26) और वाजिद शेख (25) के तौर पर हुई है और तीनों मुंबई के मलवानी इलाके के रहने वाले हैं. मलवानी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मिलिंद खेटले ने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि तीनों आईएस में शामिल हुए हैं और यह साबित करने के लिए हमारी जांच जारी है.’ उन्होंने कहा कि तीनों युवकों के अभिभावकों ने मलवानी थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
आतंकवाद निरोधक दस्ते के एक अधिकारी ने भी कहा कि उन्हें संदेह है कि तीनों युवकों को इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए कट्टर बनाया गया है और कहा कि एटीएस मामले की जांच कर रही है. एटीएस के अधिकारी ने कहा कि सुल्तान 30 अक्तूबर को लापता हुआ जबकि दो अन्य 16 दिसम्बर से लापता हैं.
खेटले के मुताबिक सुल्तान 30 अक्तूबर को अपने अभिभावकों को यह बताकर घर से निकला कि उसे कुवैत की एक कंपनी ने नौकरी की पेशकश की है जिस सिलसिले में उसे पुणे जाना है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोहसिन 16 दिसम्बर को घर छोड़कर निकला और बताया कि एक दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहा है. वाजिद भी उसी दिन यह कहकर घर से निकला कि उसे अपने आधार कार्ड में नाम में सुधार करवाना है. उन्होंने कहा कि पुलिस को संदेह है कि तीनों युवक एक…दूसरे के संपर्क में थे क्योंकि वे एक ही इलाके में रहते थे और उनमें से दो ने एक ही दिन घर छोड़ा.

Next Article

Exit mobile version