मानहानि के केस से हमें न डराएं जेटली : आशुतोष

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर मानहानि का केस दर्ज करेंगे. उधर आशुतोष ने जेटली के मुकदमे पर पलटवार करते हुए कहा कि हमें डराने की कोशिश नहीं करें जेटली. मैं फिर दोहराता हूं कि अरुण जेटली भाजपा के सुरेश कालमाडी है. Let me repeat […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 9:21 PM
an image

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर मानहानि का केस दर्ज करेंगे. उधर आशुतोष ने जेटली के मुकदमे पर पलटवार करते हुए कहा कि हमें डराने की कोशिश नहीं करें जेटली. मैं फिर दोहराता हूं कि अरुण जेटली भाजपा के सुरेश कालमाडी है.

गौरतलब है कि कीर्ति आजाद के प्रेस कांफ्रेस के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने फैसला किया कि वो कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कुछ अन्य आप नेताओं के खिलाफ दीवानी एवं आपराधिक मानहानि के मामले दर्ज करेंगे. इन आप नेताओं में संजय सिंह, राघव चढ्ढा, आशुतोष व अन्य आप नेता भी शामिल है. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि वो भाजपा सांसद कीर्ति आजाद पर भी केस करेंगे.
Exit mobile version