जमानत के बाद बोले सोनिया-राहुल, लड़ाई जारी रहेगी, कांग्रेस मुक्त भारत कभी नहीं होगा
नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस मेंआजपटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जमानत मिल गयी. जमानत के बाद दोनों कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंचे और मीडिया को संबोधित किया. जैसे ही राहुल-सोनिया कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे सोनिया-राहुल जिंदाबाद के नारे लगने लगे. कांग्रेस मुख्यालय में […]
नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस मेंआजपटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जमानत मिल गयी. जमानत के बाद दोनों कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंचे और मीडिया को संबोधित किया. जैसे ही राहुल-सोनिया कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे सोनिया-राहुल जिंदाबाद के नारे लगने लगे. कांग्रेस मुख्यालय में सुबह से हीबड़ी संख्या मेंकांग्रेस कार्यकर्ता और सांसद मौजूद हैं.
सोनिया गांधी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, आज अदालत में मैं साफ मन से पेश हुई है, जैसे कि किसी नागरिक को पेश होना चाहिए. मुझे पूरा भरोसा है कि सच्चाई सामने आयेगी. मैंने वैसे ही कानून पर भरोसा किया है जैसे आम आदमी भरोसा करता है. कांग्रेस पार्टी पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं यह पीढ़ियों से चला आ रहा है. मौजूदा सरकार जानबूझकर अपने विरोधियों को निशाना बना रही है. सरकारी मशीनिरियों का भी गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. हम उनसे डरने वाले नहीं है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी.उन्होंने कहा कि यह सरकार सरकारी मशीनरी का दुुरुपयोग कर रही है.
राहुल गांधी ने कहा, मैं कानून का सम्मान करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलत आरोप लगवाते हैं, चाहते हैं कि विपक्ष झुक जाये मैं परकांग्रेस पार्टी नहीं झुकेगी, हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे. हम गरीबों के हितों में लड़ते रहेंगे. उनके हक में आवाज उठाते रहेंगे. इस मामले पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, हमें कोई अपने मूल्यों से हटा नहीं सकता. साझा बयान के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कार्यकर्ता के सामने आये और मीडिया से एक बार फिर बात की और कहा, प्रधानमंत्री कांग्रेस मुक्त भारत चाहते हैं और यह कभी नहीं होगा.