नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड केश में जमानत मिल गयी है. अब कोर्ट द्वारा की गयी एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस हाईकोर्ट जाने का मन बना रही है. हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए आपराधिक मंशा शब्द का इस्तेमाल किया गया था. कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने आज यह फैसला लिया है कि इस शब्द को हटवाने के लिए कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी.

न्यूज एजेंसी एएनआइ ने इस आशय की खबर दी है. 50-50 हजार के मुचलके पर उन्हें जमानत मिली है. सुब्रमण्यन स्वामी ने इसका विरोध किया,उन्होंने इसके लिए उनका देश से बाहर जाने का हवाला दिया. जबकि सोनिया गांधी की ओर से कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा.नेशनल हेराल्ड केस में उनके खिलाफ दायर याचिकापरअदालत में कुछ ही मिनट में सुनवाई की प्रक्रिया पूरी हो गयी.पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा स्थापित नेशनल हेराल्ड अखबार को प्रकाशित करने वाली कंपनी की संपत्ति व शेयरों में कथित हेरफेर के मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने अदालत में याचिका दायर की है. इस मामले में अदालत ने पिछले पखवाड़े सोनिया गांधी व राहुल गांधी को पेश होने का अादेश दिया था. उनकी पेशी मजिस्ट्रेट लवलीन के समक्ष हुई है.

अब इस मामले की सुनवाई 20 फरवरी कोदोपहर दो बजेहोगी. दोनों की जमानत के लिए 50 50 हजार का मुचलका भरा गया. सोनिया गांधी के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटोनी व राहुल गांधी के लिए प्रियंका गांधी ने मुचलका भरा. अदालत ने कहा कि ये लोग पुरानी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं और इन्हें जमानत देने में कोई हर्ज नहीं है.


अदालत से बेल मिलने के बाद सोनिया गांधी व राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड रवाना हो गये. वहां वे प्रेस को संबोधित करेंगे.

सोनियाव राहुलकेअलावातीन अन्य आरोपी मोतीलाल बोरा, आॅस्कर फर्नाडिस और सुमन दूबे राष्ट्रीय राजधानी में पटियाला हाउस कोर्ट में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लवलीन की अदालत में पेश हुए. इन्हें आठ दिसंबर को अदालत में पेश होने का समन भेजा गया था. यह मामला सुब्रमण्यम स्वामी की निजी आपराधिक शिकायत पर आधारित है जिसमें इन पर धोखाधड़ी, साजिश और आपराधिक विश्वाघात का आरोप लगाये गये हैं. मजिस्ट्रेट ने इन्हें जमानत देते हुए कहा, ‘‘ आरोपी जाने माने लोग है और इनके गहरे राजनीतिक आधार है और इनके देश छोड़कर भागने की कोई आशंका नहीं है. ‘ अदालत ने इन्हें 50 हजार के निजी मुचलके और इतनी ही जमानत राशि के आधार पर जमानत दे दी और मामले की सुनवाई की तारीख अगले वर्ष 20 फरवरी अपराह्न दो बजे के लिए निर्धारित कर दी.

सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि यह एक स्पष्ट केस है. उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताये जाने को खारिज करते हुए कहा कि यह डेटा व फैक्ट पर आधारित है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से एप्वाइंटमेंट नहीं लिया है और न ही उनसे इस केस पर बात की है.

इससे पहले दोपहर में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर कांग्रेस नेताओं की बैठक भी हुई है, जिसमें प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. बैठक में अागे की रणनीति तय की गयी. इस बीच ढाई बजे के करीब प्रियंका गांधी सहित लगभग सभी प्रमुख कांग्रेस नेता अदालत पहुंच चुके हैं. उधर, इस मामले में सुब्रमण्यन स्वामी अदालत पहुंच गये हैं. सोनिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल भी अदालत पहुंच गये हैं. सोनिया गांधी व राहुल गांधी पटियाला हाउस कोर्ट दो बजकर 47 मिनट के आसपास पहुंचे थे. दोनों बाहर ही गाड़ी से उतरे और अदालत कैंपस में प्रवेश गये. उनसे पहले ऐसा ही प्रियंका गांधी ने किया था.

इसपूरे मामले में सोनिया गांधी अपनी सास व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नक्शे कदम पर खुद को चलते हुए दिखाने की कोशिश करती दिख रही हैं. ध्यान रहे कि 1977 में तत्कालीन मोराजी देसाई सरकार के कार्यकाल में इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी हुई थी और उन्होंने जमानत लेने सेे इनकार कर एक रात जेल में रहने का निर्णय लिया था. इंदिरा ने इससे जबरदस्त राजनीतिक सहानुभूति हासिल की और सरकार में वापसी की.

पेशी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनके बेटे राहुल गांधी दोपहर एक बजे दस जनपथ पर सांसदों व कार्य समिति सदस्यों की बैठक करेंगे. इसके बाद वे ढाई बजे अदालत के लिए रवाना होंगे. इस बीच कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर नेताओं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया है और इस मुद्दे पर रणनीतियां तय की जा रही हैं.

सोनिया गांधी ने शुक्रवार को ही एलान कर दिया था कि वे अदालत में पेश होंगी. उन्होंने इसके पहले अपने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को कड़ी हिदायत दी कि उनके अदालत में जाने पर व्यवस्था बनी रहे और वे संयम दिखायें.

Security tightened at Patiala House Court (Visuals from Court premises) #NationalHerald pic.twitter.com/Pm8FiJL5Wl

इस बीच सोनिया गांधी की पेशी के मद्देनजर पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा बल हर आने जाने वाले की पड़ताल कर रहे हैं.

सोनिया की पेशी के मद्देनरज उनके समर्थकों ने दिल्ली में कई जगहों पर पोस्टर भी लगाये हैं. तीनमूर्ति के पास भी कार्यकर्ता जुटे हैं और उनके हाथों में नारे लिखी तख्तियां हैं. जिसमें लिखा है कि नेहरू गांधी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. दूसरी ओर पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर मीडिया का बड़ा जमावड़ा हो गया है.

सोनिया व राहुल की पेशी के दौरान उनके प्रियंका गांधी व उनके पति रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहेंगे. उधर, बड़ी संख्या में साेनिया व राहुल के संसदीय क्षेत्र रायबरेली व अमेठी से कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच गये हैं. वे सोनिया के समर्थन में व मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी भी कर रहे हैं.

नेशनल हेराल्ड केस :अगली सुनवायी 20 फरवरी को मुकर्रर 3


उधर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि भाजपा प्रतिशोध की आग में कांग्रेस की आवाज नहीं दबा सकती है. इससे हमारा संकल्प और मजबूत होगा और सोनिया गांधी व राहुल गांधी देश की जनता की आवाज बन कर आगे बढते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम नरेंद्र मोदी के काले कारनामे को उजागर करेंगे. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कैबिनेट मंत्री की हैसियत से सुब्रमण्यन स्वामी को लुटियन जोन में बंग्ला क्यों दिया जा रहा है.

छह लोगों की पेशी होनी है

सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित छह लोगों की नेशनल हेराल्ड केश मेें पेशी होनी है. इनमें मोतीलाल वोरा, आॅस्कर फर्नांडिज, सैम पित्रोदा व गांधी परिवार के मित्र सुमन दुबे का नाम शामिल है. नेशनल हेराल्ड का स्वामित्व बदले जाने के बाद बनी यंग इंडिया कंपनी में सोनिया व राहुल के 38-38 फीसदी शेयर हैं. ऑस्कर व वोरा के इसमें 12-12 प्रतिशत के शेयर हैं. यह कंपनी मात्र पांच लाख की लागत से बनायी गयी थी.

गेट नंबर दो से करेंगे प्रवेश

सोनिया गांधी व राहुल गांधी पटियाला हाउस कोर्ट के गेट नंबर दो से अदालत परिसर में प्रवेश करेंगे. वहां सुरक्षा के लिए 500 जवानों की तैनाती की गयी है. जगह जगह सीसीटीवी लगाये गये हैं और एक कंट्रोल रूम बनाकर बारीकी से हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है. जब ढाई बजे के आसपास सोनिया राहुल अदालत परिसर में आयेंगे तो उस समय उस रास्ते से किसी दूसरे शख्स का प्रवेश रोक दिया जायेगा. वकील व गाड़ियां भी प्रवेश नहीं करेंगे.

नेशनल हेराल्ड केस :अगली सुनवायी 20 फरवरी को मुकर्रर 4

कांग्रेस की रणनीति

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सुबह में 12 तुगलक लेन स्थित अपने आवास पर थे, लेकिन सवा बारह बजे वे कांग्रेस अध्यक्ष के घर दस जनपथ पहुंच गये. प्राप्त सूचना के अनुसार, वे कुछ समय बाद अपनी मां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ जायेंगे. 10 जनपथ पर दिन के एक बजे कांग्रेस कार्य समिति व सांसदों की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक को सोनिया गांधी संबोधित करेंगी और नेताओं को हिदायत देने के साथ इस मुद्दे पर राजनीतिक नजरिये से चर्चा कर सकती हैं. फिर मां बेटे दिन के ढाई बजे पटियाला हाउस कोर्ट के लिए रवाना होंगे. अदालत में वे लोग इस मामले में बेल लेने की प्रक्रिया भी अपना सकते हैं.


सोनिया व राहुल गांधी पर कौन कौन सी धाराएं हैं :


धारा 403:गलत तरीके से संपत्ति एकत्र करना, दो साल तक की सजा का प्रावधान.
धारा 406 : आपराधिक दुराचार, तीन साल तक की सजा का प्रावधान.
धारा 420 : धोखाधड़ी, अपराध के अनुरूप सात साल तक की सजा का प्रावधान.
धारा 120 बी : आपराधिक साजिश. दो साल या अधिक की सजा का प्रावधान.