‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : संसद की कार्यवाही में व्यवधान से परेशान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उपराष्ट्रपतिहामिद अंसारी से मुलाकातकी.मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नेउपराष्ट्रपति से संसदमें जारी गतिरोध को दूर करनेको लेकर विपक्षी दलों से बातचीत करने की अपील की. गौर हो कि बीते कई दिनों से संसद की कार्यवाहीसुचारुरूप से नहीं चल पाने के कारणकई अहम विधेयकपास नहींहो सका है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदीकी हामिद अंसारी से मुलाकात को अहम माना जा रहा है.
गौर हो कि इससे पहले भी संसद में जारीरहे व्यवधान पर दुख प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान दौरान कहा था कि लोकतंत्र किसी की मर्जी और पसंद के अनुसार काम नहीं कर सकता.उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहाथा कि लोकतंत्र को केवल चुनाव और सरकारों तक सीमित नहीं किया जा सकता. लोकतंत्र के समक्ष दो बड़े खतरे एक मनतंत्र और दूसरा धनतंत्र है. उन्होंने कहाथा कि चर्चा और संवाद के लिए संसद से बड़ा कोई और मंच नहीं हो सकता है लेकिन अगर हम इस संस्था को नकार देंगे तब लोकतंत्र पर सवालिया निशान खड़ा हो जाएगा.