नयी दिल्ली : दिल्ली के शकूर इलाके में 500 झुग्गियों को तोड़े जाने की घटना पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और रेलवे को आज कड़ी फटकार लगायी और इस मामले में दोनों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इस घटना को अमानवीय करार दिया. कोर्ट ने रेलवे पर भड़कते हुए कहा, कि उसने पूर्व की गलतियों से कोई सीख नहीं ली है.
हाईकोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 16 दिसंबर को करेगा. हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के दौरान कहा, झुग्गियों को तोड़ा जाना गंभीर मुद्दा है. इस घटना ने लोगों का दर्द बढ़ाया है, आगे से इस तरह की कार्रवाई न की जाए.
कोर्ट ने रेलवे को आदेश दिया है कि इस इलाके में कितने घर तोड़े गये, कराये गये सारे सर्वे की रिपोर्ट न्यायालय के सामने प्रस्तुत करे. कोर्ट ने रेलवे की कार्रवाई को बेहद गैरजिम्मेदाराना करार दिया. हाईकोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगायी है. साथ ही पीडितों को फौरन राहत पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की सारी एजेंसियों को आदेश दिया.
* बच्ची की मौत का मामला दर्ज
रेलवे द्वारा एक झुग्गी बस्ती ढहाने के अभियान में कथित तौर पर एक बच्ची की मौत होने के दो दिन बाद आज लापरवाही से मौत का एक मामला दर्ज किया गया. इस मामले में राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, छह महीने की बच्ची की मौत किसी भारी वस्तु से छाती और सिर पर लगे झटके और चोटों के कारण हुई तथा इसमें पसलियों तथा सिर में फ्रैक्चर का भी जिक्र है. रेलवे का कहना है कि बच्ची की मौत शकूरबस्ती में ट्रेन की पटरियों के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु होने से दो घंटे पहले हुई. हालांकि बच्ची के माता पिता ने उसकी मौत की स्थिति पैदा करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया.
* शकूर बस्ती’ मामला : प्रभु ने दी सफाई
शकूर बस्ती मामला पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज संसद में बयान दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में बस्ती से अवैध कब्जे को हटाने का काम किया गया. यह काम रेलवे के डेवलपमेंट के लिए किया गया है. अवैध कब्जा जमाने वालों को कई बार इस संबंध में नोटिस जारी किया जा चुका था. इसके बाद 10 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने एडवाइस जारी कर सिक्युरिटी देने की बात कही तभी बस्ती को हटाने का कार्य किया गया.
प्रभु ने कहा कि अवैध कब्जे से गंदगी हो रही थी, जिसके बाद एनजीटी ने हमें आदेश दिया था कि बस्ती को वहां से हटाया जाए. यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगता है कि हमने गलत किया तो वे आकर बहस कर सकते हैं. प्रभु ने कहा, अवैध कब्जा हटाने के दौरान बच्ची की मौत नहीं हुई है.
* शकूर बस्ती पहुंचे राहुल, वापस जाओ के नारे लगे
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज शकूर बस्ती पहुंचे और झुग्गियां ढहाए जाने से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बेघर लोगों को आश्वासन दिया और कहा, वह उनकी लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने झुग्गी निवासियों से कहा कि जब कभी भी एक झुग्गी को तोड़ा जाता है, मुझे बुलाईये, ऐसा नहीं होने देंगे.
इधर झुग्गियां ढहाने के चलते बेघर हुए लोगों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी को नारेबाजी का सामना करना पड़ा. लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष का विरोध करते हुए राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए.
* क्या हैं मामला
रेलवे ने दिल्ली के शकूरबस्ती में नये टर्मिनल के लिए 500 झुग्गियां उजाड़ दी हैं. रेलवे द्वारा कल की गयी तोड़फोड़ में पश्चिम दिल्ली के शकूर बस्ती कॉलोनी में एक झुग्गी बस्ती में छह महीने की एक बच्ची की मौत हो गयी थी जिसके बाद अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच एक नया टकराव शुरु हो गया है.