नयी दिल्ली : दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पछुवा हवा के कारण पूरे देश में कनकनी बढ़ गयी है और तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. ठंड ने पूरे उत्तर भारत को अपनी गिरफ्त में लिया है.न्यूनतम तापमान में 5-6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है.

आज सुबह कोहरे के कारण गाड़ियों का परिचालन बाधित हो रहा था. कानपुर, मुरादाबाद और दिल्ली में भी ठंड काफी बढ़ गयी है.शुक्रवार और शनिवार को जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हुई थी, जिसके कारण उत्तर भारत में शीतलहरी चल रही है.