सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए जारी नहीं किये जाएंगे कागज के प्रवेश पत्र

नयी दिल्ली :आगामी शुक्रवार से शुरू होने जा रही इस वर्ष की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए कागजी प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जाएंगे. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यह जानकारी दी. उम्मीदवारों को अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट लेना होगा. यूपीएससी 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 23 केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 2:00 PM
an image

नयी दिल्ली :आगामी शुक्रवार से शुरू होने जा रही इस वर्ष की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए कागजी प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जाएंगे. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यह जानकारी दी. उम्मीदवारों को अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट लेना होगा. यूपीएससी 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 23 केंद्रों पर मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा समेत अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा प्रतिवर्ष तीन चरणों में- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार- आयोजित की जाती है. यूपीएससी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘आयोग ने यूपीएससीडॉटजीओवीडॉटइन पर ई-प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया है. उम्मीदवारों को अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित स्थल पर अपना ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना होगा.’

इसमें कहा गया, ‘‘आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए कागज के प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जाएंगे.’ अगर ई-प्रवेश पत्र में फोटोग्राफ स्पष्ट तौर पर दिखाई नहीं दे रहा हो या मौजूद नही हो तो उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर वैध पहचान पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसे पहचान साबित करने वाले पहचान पत्रों के साथ प्रत्येक सत्र में समान फोटोग्राफ ले जाने की सलाह दी जाती है. इस वर्ष की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में करीब 15,000 उम्मीदवार सफल हुए हैं. परीक्षा का परिणाम 12 अक्तूबर को घोषित किया गया था.

Exit mobile version