केजरीवाल को मुंबई की अदालत में पेश होने से छूट मिली
मुंबई : कुर्ला मजिस्ट्रेट की अदालत ने आज यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुंबई में बिना आवश्यक अनुमति के रैली करने के मामले में पेशी से स्थाई छूट प्रदान की. हालांकि मजिस्ट्रेट रिचा खेडेकर ने केजरीवाल को 20 जनवरी को एक जमानती मुचलका जमा करने के लिए पेश होने का निर्देश दिया.आप नेता […]
मुंबई : कुर्ला मजिस्ट्रेट की अदालत ने आज यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुंबई में बिना आवश्यक अनुमति के रैली करने के मामले में पेशी से स्थाई छूट प्रदान की.
हालांकि मजिस्ट्रेट रिचा खेडेकर ने केजरीवाल को 20 जनवरी को एक जमानती मुचलका जमा करने के लिए पेश होने का निर्देश दिया.आप नेता के खिलाफ उपनगर मनखुर्द में यातायात पुलिस की पूर्व मंजूरी के बिना रैली करने के मामले में इस साल मार्च में शिकायत दर्ज की गयी थी.
केजरीवाल ने उच्च न्यायालय से प्राथमिकी को रद्द किये जाने और कुर्ला मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने से छूट प्रदान करने की मांग की थी.लेकिन उच्च न्यायालय ने उनसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने और अदालत में पेश होने से स्थाई छूट मांगने को कहा.