पलवल के पास ट्रेनों की टक्कर में चालक की मौत, सहचालक गंभीर रुप से घायल
पलवल : हरियाणा के पलवल के पास आज कोहरे के बीच एक लोकल ट्रेन दिल्ली जा रही लोकमान्य तिलक हरिद्वार एक्सप्रेस से टकरा गई जिससे एक ट्रेन के चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. सुबह करीब साढे आठ बजे हुए इस हादसे में दोनों ट्रेनों के सभी यात्री सुरक्षित रहे. […]
पलवल : हरियाणा के पलवल के पास आज कोहरे के बीच एक लोकल ट्रेन दिल्ली जा रही लोकमान्य तिलक हरिद्वार एक्सप्रेस से टकरा गई जिससे एक ट्रेन के चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. सुबह करीब साढे आठ बजे हुए इस हादसे में दोनों ट्रेनों के सभी यात्री सुरक्षित रहे.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी भंयकर थी कि लोकमान्य तिलक हरिद्वार एक्सप्रेस का गार्ड डब्बा तथा ईएमयू गाडी का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जिससे ईएमयू का चालक एवं सहचालक अंदर फंस गए. यात्रियों ने बडी मुश्किल से दोनों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. पलवल-गाजियाबाद ईएमयू के चालक यशपाल की अस्पताल में मौत हो गई जबकि सहचालक की हालत गंभीर बताई जाती है.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि हादसे में पलवल-गाजियाबाद ईएमयू के चालक की मौत हो गई तथा ट्रेन का सहचालक और एक्सप्रेस ट्रेन का गार्ड घायल हो गया. उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह कोहरा था जिसके चलते ईएमयू का चालक संभवत: सिग्नल नहीं देख पाया और ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी.”
शर्मा ने बताया कि लोकमान्य तिलक हरिद्वार एक्सप्रेस को पलवल रेलवे स्टेशन से सिग्नल मिलने के बाद दिल्ली की ओर रवाना किया गया. घने कोहरे के चलते ट्रेन धीमी गति से चल रही थी . सुबह लगभग साढे आठ बजे पलवल से करीब पांच किमी की दूरी पर स्थित बघौला गांव के पास पीछे से, तेज गति से दिल्ली की तरफ ही आ रही पलवल-गाजियाबाद ईएमयू शटल ने लोकमान्य तिलक हरिद्वार एक्सप्रेस को टक्कर मार दी.
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि हादसे में लोकमान्य तिलक हरिद्वार एक्सप्रेस के गार्ड, झांसी निवासी वी.वी.गुप्ता भी घायल हुए हैं. बहरहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. हादसे की वजह से कम से कम 15 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है.
रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि दोनों ट्रेनों के यात्री सुरक्षित हैं.उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को देख रहे हैं. दुर्घटना के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए उत्तर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर मुहैया कराए हैं जो क्रमश: 011…23459748 , 1072 और 011…23341074 हैं. पलवल असौती प्रखंड पर रेल यातायात बाधित है और यहां से हो कर गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरी लाइन से भेजा जा रहा है.