बदले की भावना से काम कर रही है मोदी सरकार : गुलाम नबी

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर यह आरोप लगाया कि वह राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है. नबी ने आरोप लगाया कि यह सरकार लोकतंत्र के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ा रही है और संविधान का मजाक बना कर रख दिया है. आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 1:18 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर यह आरोप लगाया कि वह राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है. नबी ने आरोप लगाया कि यह सरकार लोकतंत्र के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ा रही है और संविधान का मजाक बना कर रख दिया है. आये दिन मोदी सरकार के मंत्री संविधान की बखिया उधेड़ रहे हैं, लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. दूसरी ओर कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक साजिश कर रही है.

आजाद ने आरोप लगाया कि विपक्ष लगातार यह मांग कर रहा है कि सरकार दागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे, लेकिन सरकार चुप है. इसी वजह से संसद का पिछला सत्र पूरा का पूरा बर्बाद हो गया, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.

आज देश में मोदी सरकार और उसके सहयोगियों के अलग कानून है, जबकि उसके विपक्षी कांग्रेस, टीएमसी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के लिए अलग.

Exit mobile version