‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : शिवसेना के मुख पत्र सामना के संपादकीय में आज समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर जमकर निशाना साधा गया है और उनकी तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से कर दी गयी है. सामना में लिखा गया है कि हमारे देश में अबतक ऐसे सांप-बिच्छू हैं जो देश में बैठकर दाउद इब्राहिम से खतरनाक काम कर रहे हैं.
संपादकीय में लिखा गया है कि आजम खान हमेशा हिंदू विरोधी बयान देते हैं , उनके बयान भड़काने वाले होते हैं.सामना में लिखा गया है कि ओवैसी जैसे नेता भी कभी-कभी आजम खान से उदार जान पड़ते हैं. दादरी कांड के बाद आजम खान ने जिस तरह इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के सामने उठाने की बात की थी, वह उनकी मानसिकता का द्योतक है.गौरतलब है कि आजम खान ने आरएसएस को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की है. साथ ही यह भी बयान दिया है कि बाबरी विध्वंस के बाद ही देश में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं