एनआईए करेगी गुजरात में भाजपा नेताओं की हत्या की जांच

अहमदाबाद : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो भाजपा नेताओं की हत्या की जांच आज अपने हाथ में ले ली. भरुच पुलिस पहले इस मामले की जांच कर रही थी. एक अधिकारी ने इस बात की सूचना देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में एनआईए जांच की गुजरात सरकार की अनुशंसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 8:46 PM
an image

अहमदाबाद : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो भाजपा नेताओं की हत्या की जांच आज अपने हाथ में ले ली. भरुच पुलिस पहले इस मामले की जांच कर रही थी. एक अधिकारी ने इस बात की सूचना देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में एनआईए जांच की गुजरात सरकार की अनुशंसा को मंजूरी दे दी.

सूत्रों के मुताबिक एनआईए की एक टीम आज भरुच पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची. इस टीम में सात से आठ अधिकारी शामिल हैं. भरुच के पुलिस उपाधीक्षक एन डी चौहान ने बताया ‘‘हम लोगों से मामले को आधिकारिक तौर पर अपने हाथ में लेने के लिए एनआईए अधिकारी आज पहुंचे. हम लोग मामले से जुडी सभी जानकारी और दस्तावेज तथा अब तक हुई प्रगति की रिपोर्ट उन्हें सौंप देंगे.
अब से एनआईए इस मामले की जांच करेगी.” भरुच के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य शिरीष बंगाली और भारतीय जनता युवा मोर्चा के भरुच के महासचिव प्रग्नेश मिस्त्री की दो नवंबर को दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद गुजरात एटीएस की मदद से भरुच पुलिस ने साजिश में शामिल दो शॉर्प शूटरों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन हत्यायों को ‘आतंकवाद सरीखी कार्रवाई’ बताया.
Exit mobile version