‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी को आज स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. संस्थान के सूत्रों के मुताबिक, करीब 80 बरस की कमला आडवाणी को आज तडके सांस लेने में तकलीफ होने के बाद सुबह करीब साढे पांच बजे एम्स में भर्ती कराया गया. एम्स के एक डॉक्टर ने बताया, ‘आडवाणी जी की पत्नी आज तडके हमारे अस्पताल में भर्ती हुयीं. उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है.’ हालांकि, उनकी स्वास्थ्य समस्या के बारे में सही जानकारी नहीं मिल सकी, लेकिन सूत्रों ने बताया कि वह उम्र संबंधी समस्याओं से पीडित हैं.