‘अतुल्य भारत” के राजदूत खान की छवि को नुकसान : जावडेकर

नयी दिल्ली : बालीवुड अभिनेता आमिर खान पर उनकी असहिष्णुता संबंधी टिप्पणी को लेकर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि मशहूर अभिनेता की अतिवादी प्रतिक्रिया से न केवल देश की छवि बल्कि उनकी अपनी छवि को भी नुकसान पहुंचा है. आमिर खान की आलोचना में अपने पार्टी सहयोगियों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 5:48 PM
an image

नयी दिल्ली : बालीवुड अभिनेता आमिर खान पर उनकी असहिष्णुता संबंधी टिप्पणी को लेकर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि मशहूर अभिनेता की अतिवादी प्रतिक्रिया से न केवल देश की छवि बल्कि उनकी अपनी छवि को भी नुकसान पहुंचा है. आमिर खान की आलोचना में अपने पार्टी सहयोगियों के साथ आते हुए उन्होंने कहा कि क्यों उनकी पार्टी अभिनेता के बयान से सहमत नहीं है, उसकी वजह यह है कि भारत की ‘सहिष्णुता की धरोहर’ है.

जावडेकर ने कहा, ‘‘आमिर का बयान उनका अपना बयान हो सकता है लेकिन देश काफी हद तक आहत हुआ है. यदि ऐसी अतिवादी प्रतिक्रिया मशहूर कलाकार द्वारा दी जाती है तो स्वाभाविक रुप से कुछ लोग आहत और दुखी होते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बयान से क्यों सहमत नहीं है, उसकी वजह यह है कि हमारे देश की सहिष्णुता की धरोहर है जो आज भी है. आमिर के बयान से न केवल देश की छवि बल्कि उनकी अपनी भी छवि को नुकसान पहुंचा है.” पर्यटन को बढ़ावा देने के सरकारी अभियान ‘अतुल्य भारत’ के राजदूत खान बहस के केंद्र में हैं क्योंकि उन्होंने पिछले छह से आठ महीनों के दौरान असहिष्णुता की बढ़ती घटना चिंता और निराशा व्यक्त की थी.

Exit mobile version