नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले भाजपा ने वरिष्ठ नेता एवं संसदीय कार्यमंत्रीवेंकैया नायडू के आवास पर बुधवार को एनडीए की बैठक हुई. इस दौरान संसद में विपक्ष को साधने को लेकर रणनीति पर चर्चा किये जाने के साथ ही अहम मुद्दों पर बातचीत की गयी.

भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि गुरुवार से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार असहिष्णुता समेत तमाम अन्य मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है. इसके साथ ही सत्र के दौरान तमाम मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गयी है. सरकार इस सत्र के दौरान जीएसटी, रियल स्टेट रेग्यूलेशन बिल जैसे विधेयकों को पास कराना चाहेगी. वहीं विपक्ष असहिष्णुता पर छिड़ी बहस, सम्मान वापसी और दादरी कांड जैसे मुद्दे संसद में उठाने की कोशिश करेगी.