नयी दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने आमिर खान असहिष्‍णुता वाले बयान के बाद कहा कि भारत के मुसलमानों के लिए भारत से अच्‍छा देश और हिंदू से अच्‍छा पड़ोसी कहीं नहीं मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मलेशिया दौरे के क्रम में स्‍पष्‍ट तौर पर कहा है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है, इसे धर्म से जोड़कर देखना सरासर गलत है. शाहनवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर रहे हैं और कुछ लोग देश के अंदर बैठकर देश का नाम खराब कर रहे हैं. शाहनवाज ने कहा कि करोड़ो लोगों द्वारा एक चुनी हुई सरकार और एक चुने हुए प्रधानमंत्री को कांग्रेस बर्दास्‍त करने को तैयार नहीं है.

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की आदत बन गयी है कि जब देश तरक्‍की करे तो दुनिया के सामने उसका नाम खराब करे. आज देश को पूरी दुनिया में सम्‍मान मिल रहा है. शाहनवाज ने आमिर से सवालिया अंदाज में पूछा कि आमिर खान साहब कौन आपको सलाह दे रहा है. उन्‍होंने कहा कि जिनको लगता है कि देश का माहौल खराब है वे अफगानिस्‍तान, तुर्की, सीरिया जॉर्डन आदि देशों की हालात का जायजा लें. आज पूरी दुनिया इन देशों के हालात से वाकिफ है. उन्‍होंने कहा कि यूरोप में जो लोग बसे हैं उनके हालात की बहुत सारी खबरे आये दिन आती रहती हैं.

उन्‍होंने देशवासियों से अपील की कि अपने मन में कोई भ्रम नहीं रखें.बीजेपी ने आमिर से पूछा, भारत छोड़कर कहां जाइएगा? जहां भी जाईयेगा इनटोलरेंस पाइयेगा.भारत के लोग कलाकार का धर्म नहीं पूछते हैं. यहां कला की कद्र होती है. उन्‍होंने आमिर से कहा कि आमिर हमारे हमउम्र हैं उन्‍हें कभी कहीं भी परेशानी दिखी हो तो वे निजी तौर पर हमसे मुलाकात कर इसके बारे में बात कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि जिन्‍हें भी देश का माहौल खराब लगता हो वे देश के अंदर भ्रमण करें और उन जगहों पर जाकर देखें जहां लोग भाइचारे से रहते हैं. किसी को भी कुछ परेशानी है तो वह बात करे, इस प्रकार सार्वजनिक मंच पर देश की छवि खराब करने का किसी को अधिकार नहीं है.