नयी दिल्‍ली : आमिर के असहिष्‍णुता वाले बयान के बाद भाजपा सांसद और अभिनेता परेश रावल ने ट्विट किया कि, ‘असहिष्‍णुता! आमिर की फिल्‍म ‘पीके’ में हिंदू धर्म का अच्‍छा खासा मजाक बनाया गया है. इसके बावजूद भी उन्‍हें हिंदूओं के गुस्‍से का सामना नहीं करना पड़ा और उनकी फिल्‍म सुपरहिट हुई और करोडों रुपये कमाये. परेश रावल ने कहा कि आमिर एक योद्धा हैं, उन्‍हें देश छोड़ने के बारे में नहीं देश की स्थिति बदलने के लिए काम करना चाहिए. जीना यहां, मरना यहां. परेश ने कहा कि एक सच्‍चा देशभक्‍त विपरित परिस्थिति (अगर कोई हो) में अपनी मातृभूमि को छोड़ता नहीं है, परिस्थिति बदलने का प्रयास करता है.

परेश ने कहा कि अगर हम मानते हैं कि यह हमारी मातृभूमि है तो हम इसे छोड़ने की कभी बात नहीं करेंगे. भाजपा सांसद और भोजपुरी नायक मनोज तिवारी ने आमिर पर हमला किया है और उन्‍हें माफी मांगने को कहा है. मनोज तिवारी ने कहा कि मैं आमिर के बयान से काफी दु:खी और हैरान हूं. मनोज तिवारी ने कहा कि वे स्‍वतंत्र हैं. अगर भारत में उनको डर लगता है तो उनको जहां भी शांति मिलती हो वह स्‍वतंत्र हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि मिनट में इतना बड़ा बयान देना और भारत मां को कलंकित कर देना. आमिर को सोचना पड़ेगा कि उन्‍होंने कितनी बड़ी गलत बात कही. उनको माफी मांगनी चाहिए.

दूसरी ओर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आमिर खान का साथ दिया और कहा कि आमिर ने जो भी कहा वह सच है. मैं ये बोलने के लिए आमिर की तारीफ करता हूं. केजरीवाल ने एक के बाद एक आमिर से संबंधित कई ट्विट्स को रीट्विट किया. अरविंद ने एक और ट्विट में कहा कि सरकार को देश के लोगों की सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए, साथ ही भाजपा को अपने लोगों को अपरोक्ष रूप से जबानी हमले करने से रोकना चाहिए.