असहिष्णुता पर संसद में कुछ क्यों नहीं बोलते पीएम : दिग्विजय

सम्भल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया है कि विदेश दौरे में असहिष्णुता को लेकर बातें करने वाले मोदी अपने मुल्क और संसद में इस मुद्दे पर क्यों कुछ नहीं कहते. कल्कि महोत्सव में कल रात हिस्सा लेने आये सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 1:37 PM
an image

सम्भल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया है कि विदेश दौरे में असहिष्णुता को लेकर बातें करने वाले मोदी अपने मुल्क और संसद में इस मुद्दे पर क्यों कुछ नहीं कहते. कल्कि महोत्सव में कल रात हिस्सा लेने आये सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के नेता देश में धार्मिक उन्माद फैला रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी विदेश जाकर तो असहिष्णुता पर बात करते हैं लेकिन देश में और संसद में वह इस मुद्दे पर खामोशी अख्तियार कर लेते हैं.

उन्होंने कहा कि इससे जाहिर होता है कि मोदी उन्माद फैलाने वालों को संरक्षण दे रहे हैं. जहरीले भाषण देेने वाले मंत्री और नेता अब भी अपने पदों पर बने हुए हैं, इससे और क्या जाहिर होता है. सिंह ने केंद्र सरकार पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के योगदान को भुलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे जितने प्रयास कर लिये जाएं, मगर इतिहास को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

Exit mobile version